रंगारंग प्रस्तुति के साथ कक्षा आठ के बच्चों की विदाई
मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर में आयोजित विदाई समारोह में दिखी झारखंडी संस्कृति की झलक
डीजे न्यूज, धनबाद : शैक्षणिक सत्र के अंतिम कार्य दिवस पर मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर नगरपालिका धनबाद में कक्षा आठ के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । झारखंड की संस्कृति को समेटे इस कार्यक्रम में बच्चों ने स्थानीय भाषा से जुड़े संगीत पर ना सिर्फ अपनी थाप लगाई बल्कि शैक्षणिक नाटक मंचन का भी प्रस्तुतिकरण किया। अंत में बच्चों के लिए भावुक भरे विदाई गीत ने सबों को रुला दिया। कक्षा आठ के बच्चों के लिए पट्टिका एवं उपहार भेंट किए गए।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार ने बच्चों को अग्रिम पढ़ाई की शुभकामना देते हुए जीवन की मूल्यों की सीख दी। वरीय शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने कार्यक्रम के सूत्रधार की भूमिका अदा करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब आपके आगे का जीवन चुनौतीपूर्ण है परंतु एक संयमित एवं नियमित संकल्प से जीवन की सफलता निश्चित है। वरीय शिक्षक राज कुमार वर्मा ने कहा कि एक लक्ष्य लेकर आगे की पढ़ाई करें। जीवन में भटकाव ना हो इसका ध्यान रखें।
कक्षा आठ की छात्रा रेखा कुमारी विद्यालय की शिक्षकों की सराहना करते हुए भावुक हो गईं।
अन्य वरीय शिक्षक नंद किशोर सिंह ने भी लाइफ स्किल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रंभा कुमारी, धीरज कुमार, गायत्री गोस्वामी, बाल संसद के सदस्य कशिश, दिव्या , नंदिनी आदि का बहुमूल्य योगदान रहा।