हाइवा से बालू उठाया तो प्राथमिकी : एजाज हुसैन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में अंचल अधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने मंगलवार को बालू घाटों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से बालू उठाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। केवल ट्रैक्टर से बालू उठाव करने और अंचल क्षेत्र के अंदर ही परिवहन करने एवं सिर्फ निजी कार्यों में ही बालू का उपयोग किए जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही एक ट्रैक्टर को एक सौ सीएफटी का ही चलान देने का निर्देश दिया। बैठक में अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में बड़े वाहन अथवा हाइवा से बालू का उठाव नही करना है। यदि बड़े वाहनों से बालू परिचालन किया जाता है तो मुखिया इसे रोक कर उन्हें सूचित करें। सूचना मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बालू का भंडारण भी किसी हाल में नहीं करने दिया जाएगा। बैठक के बाद संबंधित मुखियों को चलान भी उपलब्ध कराया गया। बैठक में फतेहपुर मुखिया दुबई मुर्मू, कोल्हर मुखिया विजय मंडल, जाताखुंटी मुखिया आशा मुर्मू, रतनपुर मुखिया गरीबन बीवी, पंचायत सचिव बबलू बनर्जी, श्रीपति मरांडी, शिव नारायण सिंह, माणिक चंद्र मंडल के अलावा कई पंचायत सचिव एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।