आयुष्मान भारत कार्ड के लिए 150 से अधिक लोगों ने करवाया ई-केवाईसी
डीजे न्यूज, धनबाद : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर ई-केवाईसी के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत वार आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के लिए ई-केवाईसी कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित आच्छादित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ई-केवाईसी किया जा रहा है। योजना का लाभ वैसे लाभुकों को दिया जा रहा है जिनके पास गुलाबी, पीला या हरा राशन कार्ड उपलब्ध है।
इसकी जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि सोमवार को घाघरा पंचायत के पंचायत भवन में 150 से अधिक लोगों का ई-केवाईसी किया गया।