पंचायती राज की राशि की रखें निगरानी : डीडीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास, पीएचईडी, पंचायती राज सहित अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांव में सॉलि़ड, लिक्विड और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने और जहां इसकी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है वहां इसके लिए संरचना तैयार करने का निर्देश दिया।
वहीं पीएचइडी को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए संरचना बनाने एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उसकी निगरानी करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायती राज विभाग की राशि पर निगरानी रखने, मनरेगा में आधार बेस्ड भुगतान करने, पोटो हो खेल योजना में विशेष ध्यान देते हुए उसे समय पर पूरा करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिक से अधिक लाभुकों को इंस्टॉलमेंट की राशि का भुगतान कर समय पर आवास निर्माण पूरा करने, बागवानी योजना को शत प्रतिशत धरातल पर स्वीकृत करते हुए योजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमला कांत गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।