अब रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा के लिए रियायत दर पर उपलब्ध होगा स्टाल
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद मंडल द्वारा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 स्टेशनों पर मामूली दर, ₹1000 प्रति 15 दिन पर स्टाल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन स्टेशनों के नाम हैं -धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, टोरी लातेहार डाल्टनगंज रेणुकूट चोपन एवं सिंगरौली। स्थानीय उत्पादों जैसे – हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, हैंडलूम एवं कपड़े के उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पाद एवं उससे बने हुए सामान, मोटा अनाज एवं उससे बने हुए सामान, इत्यादि। स्टॉल लेने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित स्टेशन के स्टेशन मैनेजर या वाणिज्य यातायात निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं और अपने उत्पादों को दूर-दूर तक फैलाने के इस सुअवसर का लाभ उठा सकते हैं।