भीषण गर्मी में लू लगने से चार शिक्षकाें की माैत
धूप में स्कूल जाने को हैं विवश, अधिकांश स्कूलों में है संसाधनों का टोटा, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार पर बनाया दबाव
डीजे न्यूज, धनबाद : भीषण गर्मी में स्कूल आने-जाने के दौरान लू लगने से पिछले एक सप्ताह मेंं राज्यभर में चार शिक्षकों की मौत हो चुकी है। लू लगने से जिन शिक्षकों की मौत हुई है उनमें गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के संतोष कुमार, बोकारो के कौशलेंद्र कुमार एवं सिमडेगा बानो के सुखलाल साहू शामिल हैं। इसके अलावा उत्तम कुमार सिंह नामक शिक्षक का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।
चिलचिलाती धूप में शिक्षकों को स्कूल आना-जाना पड़ता है। अधिकांश स्कूलों मेंं संसाधनों का भी घोर अभाव है। ऐसे में शिक्षकों को स्कूलों में विपरीत परिस्थितियों में काम करना पड़ रहा है। लू लगने से चार शिक्षकों की मौत से शिक्षक समुदाय शोक के साथ-साथ आक्रोश में है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के निधन पर गहरी संवेदाना प्रगट की है। साथ ही सरकार से स्कूलों में तत्काल गर्मी छुट्टी करने की मांग की है। यह भी कहा है कि यदि छुट्टी नहीं दे सकते हैं तो कम से कम स्कूलों की अवधि कम कर दे।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप केशरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह एसआरपी स्मिथ सोनी, गौरव, एसआरपी राजकुमार वर्मा, एसआरपी अश्विन तिवारी आदि ने दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही शोक संतप्त परिवार को भरोसा दिया है कि संघ उनके साथ खड़ा रहेगा। इसके अलावा संघ के धनबाद जिलाध्यक्ष संजय कुमार, अजय कुमार, प्रमोद झा, मदन प्रसाद नायक, मदन मोहन महतो, नीरज मिश्रा, रामलखन कुमार, राजेश कुमार सिन्हा आदि ने भी शिक्षकों के निधन पर संवेदना जाहिर की है।