बरनवाल सेवा समिति के शिविर में रक्तदान करने उमड़ा युवा समुदाय

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : ब्लड बैंक गिरिडीह में रक्त की कमी को देखते हुए बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह की ओर से रविवार को बरनवाल सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, समिति अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल एवं रेड क्राॅस के चेयरमेन मदन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

शिविर में रक्तदान करने हेतु युवाओं एवं युवतियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। राजनंदिनी, शंकर लाल, प्रदीप यादव, तनुश्री, प्रत्यूष नयन, प्रवीण कुमार वर्मा, हर्ष रंजन ने पहली बार रक्तदान करके युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने का संदेश दिया।

समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि नियमित अंतराल के बाद रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई जिंदगी मौत से जूझ रहा हो। विधायक ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है।रक्तदान करके हम जहां एक और किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। अतः हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रथम बार रक्तदान करने वालों को गुलाब भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार बरनवाल, सुबोध कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, विनय कुमार, अजय लाल, इंद्रजीत लाल, प्रदीप बरनवाल, आयुष राज, अमितेश गौरव, पूनम बरनवाल, ललिता बरनवाल, मदन विश्वकर्मा, तारक नाथ देव, डाॅ०सोहेल अख्तर, रंजीत यादव, रिंकेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *