पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कॉलर बीएड ने निकाली साइकिल रैली

0

बाइक एवं प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों का उपयोग सीमित कर साइकिल के उपयोग को दें बढ़ावा : डॉ. शालिनी खोवाला

डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया।

प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला के नेतृत्व में निकली इस साइकिल रैली को संस्थान के निदेशक सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, विकास खेतान, प्रमोद कुमार एवं मौके पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने झंडा मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निदेशक सरदार अमरजीत सिंह सलूजा ने स्वयं साइकिल चला कर सभी को साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ खोवाल ने इस रैली का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में निरंतर बढ़ते हुए प्रदूषण की समस्या से पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने के लिए मोटरसाइकिल एवं प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों का उपयोग सीमित कर साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देना है। इससे हम स्वयं को स्वस्थ रखने के साथ- साथ पर्यावरण को वाहनों से होने वाले प्रदूषण से बचा सकते हैं। मानवीय गतिविधियों के कारण ही ग्रीन हाउस गैस की मात्रा वायुमंडल में बढ़ती जा रही है। यही मुख्य कारण है ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन का। मानव के साथ साथ सम्पूर्ण जीव जगत की रक्षा के लिए इन गैसों को नियंत्रित करना अति आवश्यक है।

प्राचार्या ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से समाज को ये संदेश देना चाहती हैं कि हमारी ज़िम्मेदारी है आज के युवाओं को उन साधनों से जोड़ें जो हम सभी को ईको फ्रेंडली बनाने के साथ साथ स्वस्थ रखे। हम जागरूक होंगे तो सभी खुशहाल हो पायेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, कार्यक्रम समन्वयक सहायक व्याख्याता राजेंद्र प्रसाद एवं आशीष राज, महाविद्यालय के सभी सहायक व्याख्याताओं, कॉलेज कर्मी एवं सैकड़ों प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने अहम भूमिका निभाई। साइकिल रैली झंड़ा मैदान, टावर चौक, कालीबाड़ी होते हुए बड़ा चौक में पर्यावरण संरक्षण के शपथ के साथ समाप्त की गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *