शिक्षक राजकुमार की विदाई समारोह को बच्चों ने बनाया भावुक

0

डीजे न्यूज, धनबाद : राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया में बुधवार को वरीय शिक्षक राजकुमार वर्मा व सुजाता सिंह को ग्रेड चार में प्रोन्नति मिलने के बाद विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दोनोंं को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बच्चों ने बताया कि राजकुमार वर्मा उनके प्रिय शिक्षक रहे हैं। इनकी कार्य पद्धति सरल, सहज, संवेदनशील, अभिभावक तुल्य और अनुशासन शील रहा है। इसी कारण ये बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ साथ माता समिति के प्रिय व चहेते रहे हैं। विद्यालय कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी व अध्यक्षा नीलम कुमारी ने इनके कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। कहा कि इनका कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय है। इनकी कमी हम सबों को खलेगी।
बाल संसद की प्रधानमंत्री पूजा कुमारी के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक विदाई गीत पर नृत्य कर बच्चों ने पूरे वातावरण को भावुक बना दिया। बच्चों की आंखों से आंसू छलकने लगे और शिक्षक को भी कल्पित कर दिया।
इस मौके पर राजकुमार वर्मा ने कहा के उन्हें अपनी 28 साल की सेवा में कई उत्कृष्ट सम्मान व पुरस्कार मिला। सम्मान का सारा श्रेय इन अनमोल बच्चों को जाता है। मैं कृतज्ञ हूं इन होनहार बच्चों का। मैं जहाँ भी रहूंगा अपने छात्र छात्राओं को कभी भूल नहीं पाऊंगा। इन बच्चों से अपील है आप नियमित रूप से स्कूल आएं और उज्ज्वल भविष्य को बनाएं। तभी यह विदाई सार्थक होगी। हम हर वक्त आपके साथ हैं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा कर रहे थे। वरीय शिक्षक उमेश लाल, अनिल कुमार सिंह को भी विद्यालय में नव पदस्थापित होने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी मुक्ता कुमारी, उमेश लाल, अनिल कुमार सिंह, हरेंद्र घोष, ओम प्रकाश शर्मा, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी माता समिति की पमिला देवी, विनीता देवी, माया मुदी,पूजा देवी बाल संसद की प्रधानमंत्री पूजा कुमारी, सांस्कृतिक मंत्री नंदनी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, संध्या कुमारी, कोमल कुमारी, कृष्ण कुमार, रोहन कुमार, अंशु कुमारी, मोनिका कुमारी आदि सक्रिय थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *