उपायुक्त ने की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश*
डीजे न्यूज धनबाद:सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले की विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से जिले के माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जल हमारी प्राथमिक आवश्यकता है। साथ ही नियमित जलापूर्ति एक अनिवार्य सेवा है। गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है। इस समय नियमित जलापूर्ति जिले के सभी क्षेत्रों में सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में सभी खराब चापानलों की अविलंब मरम्मत सुनिश्चित करने, जहां-जहां जल आपूर्ति हेतु पाइप बिछाया गया है वहां घरों में जल संयोजन करने एवं जिन क्षेत्रों में आवश्यकता हो वहां टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
बैठक के दौरान जिले के माननीय जनप्रतिनिधियों ने जलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु अपने अपने सुझाव प्रकट किए। उपायुक्त ने इन सभी सुझाव पर अमल करने का निर्देश बैठक में अधिकारियों को दिया।
बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को बताया कि जिले में कई ऊंचे स्थानों पर पाइप लाइन होने के बावजूद भी प्रेशर कम होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पाती है। जिससे वहां के नागरिक को समस्या का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों को अविलंब कार्ययोजना बनाने एवं वहां नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया।
बैठक के दौरान जिले की विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि नागरिकों के पास स्पष्ट जानकारी नहीं रहने के कारण वह समय पर अपना जल संयोजन नहीं करा पाते हैं। साथ ही जलापूर्ति से संबंधित सूचनाएं भी उचित स्थान पर दर्ज कराने में परेशानी का सामना करते हैं। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को जल संयोजन संबंधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी एवं जल आपूर्ति हेतु जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मियों का दूरभाष संख्या समाचार पत्रों में प्रकाशित करने व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह सहित माननीय सांसद धनबाद, माननीय विधायक टुंडी व बाघमारा के प्रतिनिधि, उपायुक्त, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एक एवं दो, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।