कोडरमा में आयोजित महिला झारखंड स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में धनबाद की बेटियों ने दिखाया जौहर
डीजे न्यूज डेस्क : कोडरमा में 26 व 27 मार्च को आयोजित दो दिवसीय प्रथम महिला झारखंड स्टेट क्यूरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशीप में धनबाद की चचेरी बहने कृष्णा शाखा और अपूर्वा शाखा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दोनों बहनों ने खेल का शानदार प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को पराजित कर कई मेडल अपने नाम किया है। अपूर्वा ने सब जूनियर खेल में गोल्ड मेडल, कैडेट में गोल्ड और जूनियर में ब्रांज मेडल तथा कृष्णा ने जूनियर खेल में गोल्ड मेडल और सीनियर में सिल्वर मेडल जीती है। दोनों बहनों की इस सफलता से खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
बता दें कि कृष्णा ने पहले से 35 गोल्ड मेडल . 15 सिल्वर और 12 ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं। अपूर्वा ने 32 गोल्ड मेडल . 10 सिल्वर मेडल और 10 ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया है। दोनों बहनों के खेल में शानदार प्रदर्शन से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो जिप सदस्य नुनीबाला देवी समेत कई सम्मानित कर चुके हैं।