उपायुक्त ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने गर्मी के मद्देनजर जिले वासियों को सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज संध्या नगर निगम, पीएचईडी एक व दो के कार्यपालक अभियंता, झमाडा, बिजली विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में जिले वासियों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति प्रदान करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के बाद उपायुक्त जामाडोबा एवं भेलाटांड वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से तत्काल उसका निरीक्षण करने के लिए निकले।
पहले उन्होंने जामाडोबा के दोनों तथा उसके बाद भेलाटांड वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जामाडोबा के दोनों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंटेक वेल, पंप, मोटर्स इत्यादि का निरीक्षण किया। साथ ही दोनों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए डेडीकेटेड पावर लाइन स्थापित करने तथा जामाडोबा वोटर ट्रीटमेंट प्लांट की बाउंड्री वॉल का समाधान करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, झमाडा के सचिव एवं अन्य कर्मी, पीएचईडी वन एवं टू के कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता, धनबाद व झरिया नगर निगम क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।