ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर से करें जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था : डीडीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने गर्मी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए सोमवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कंट्रोल रूम बनाने, कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने एवं नोटिस बोर्ड पर लगाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन चिंतित है।
उन्होंने सभी प्रखंडों में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वाटर टैंकर से सप्लाई की व्यवस्था करने, पूर्व में 13वें एवं 14वें वित्त से खरीदे गए वॉटर टैंकर की संख्या, पेयजल आपूर्ति योजना, सोलर पंप व चापाकल की मरम्मती 15वें वित्त से कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में जनप्रतिनिधियों, आम लोगों, मीडिया, सोशल मीडिया अथवा किसी भी विश्वस्त श्रोत से पानी की समस्या की सूचना मिलने पर उसे गंभीरता से लेते हुए उसका त्वरित समाधान करें। साथ ही कहा कि जहां पानी की अधिक समस्या है उस क्षेत्र के लिए अभी से वाटर टैंकर और जहां से पानी का उठाव होगा उसकी तैयारी पूरी कर ले।