अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह को लेकर अस्पतालों और पेट्रोल पंपों में मॉक ड्रील
डीजे न्यूज, धनबाद : अग्नि से बचाव के लिए अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। इस सप्ताह में अग्नि सुरक्षा पर कई जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।
अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने उपायुक्त संदीप सिंह को “अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह” का फ्लैग लगाया। इस दौरान उपायुक्त ने अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अग्निशमन विभाग के कार्यो की सराहना की तथा अग्निकांडों से बचाव के तौर तरीकों से लोगों को जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया।
अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा जिला के विभिन्न अस्पतालों पेट्रोल पंप समेत कई क्षेत्रों में मॉक ड्रिल करके लोगों को आग पर काबू पाने की ट्रेनिंग दी गई। साथ हीं जागरूकता अभियान के तहत आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा लोगों को आग से बचने के उपाय के बारे में जागरूक किया गया।
अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 दिन शुक्रवार को मुंबई बंदरगाह में एक विक्टोरिया डॉक नामक जहाज में लदे विस्फोटक पदार्थ में भीषण अग्निकांड हुई थी। उस अग्निकांड में 800 लोगों की जान गई थी तथा 80000 घर जलकर राख हो गया था। जिसमे फायर सर्विस कर्मी द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग बुझाने के क्रम में 66 अग्निशमन कर्मी शाहिद हो गए थे। उसी के उपलक्ष में शहीद जवानों को श्राद्धजली देते हुए 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शैक्षणिक स्थान, हॉस्पिटल, सामूहिक स्थान, होटल इत्यादि स्थानों पर जाकर आमजनों को आग से बचाव से संबंधित जागरूक किया जाता है।