वाहन चलाते समय न करें मोबाइल का प्रयोग, सीट बेल्ट का करें प्रयोग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : यातायात पुलिस एवम सड़क सुरक्षा प्रबंधक द्वारा गिरिडीह जिला में सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन को लेकर सड़क-सुरक्षा टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। इस दोरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों को चालान किया। साथ ही उन्हें यातायात नियमों एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है की जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें। उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाएं। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकत अभियान के दौरान वाहन चालकों सहित उपस्थित अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा द्वारा सड़क सुरक्षा की महत्ता को बताते हुए अपने-अपने परिवार, आस-पड़ोस के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का निश्चित रूप से उपयोग करने के महत्व के बारे में चर्चा करने की अपील की गयी।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबन्धक सूचना प्रौद्योगिकी सहायक एवं रोड एनालिस्ट ट्रैफिक सर्किल इंस्पेक्टर कृष्कांत, यातायात प्रभारी प्रेम रंजन शामिल थे।