मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा की सुविधा देना लक्ष्य : मंत्री

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि हमारा प्रयास है लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाय। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ व बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है ताकि राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। मंत्री ने कहा कि इस सीएचसी के शुरू होने से आस पास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत होगी। बार बार मुख्यालय की ओर आवागमन नहीं करना पड़ेगा। इस सीएचसी को मॉडल रूप में तैयार किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं, ताकि व्यवस्थित तरीके से कार्यों को संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला और प्रखंड स्तर से स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगम बनाने को लेकर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को सुदृढ़ एवं बेहतर किया गया है, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार कराया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों समय पर उचित चिकित्सा और जांच की सुविधा मिले।

अब गिरिडीह में होगी आरटीपीसीआर जांच 

इसके बाद मंत्री ने कोविड केयर सेंटर, बरमोरिया का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां पर तैयार हुए आरटीपीसीसी लैब, पीएसए प्लांट वार्ड, कोविड जांच केंद्र समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अब गिरिडीह में ही कोरोना की जांच की जा सकेगी। जिसके लिए आरटीपीआर लैब को तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही डेंगू, चिकन पॉक्स, मिजिल्स, चिकुनगुनिया तथा रेबीज की जांच भी की जायेगी। अब रिपोर्ट का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और अन्य जिलों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुगम किया जा रहा है ताकि जिले के लोगों को अपने ही जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अभी से एक माह तक एमआर अभियान चल रहा है। सभी से आग्रह है कि अपने 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को MR का टीका अवश्य लगवाएं। इस अभियान को सफल बनाने में सभी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि देश के कोविड का प्रकोप भी बढ़ रहा है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी जिलों में कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु मॉक ड्रिल किया गया है।

इस मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और बेहतर बनाने हेतु जिला प्रशासन व राज्य सरकार साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। सीएचसी के उद्घाटन होने से आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुगम रूप से मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने कहा कि मैं अपनी तरफ से मंत्री का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने इस बेहतर कार्य करने हेतु अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस सीएचसी में लोगों काफी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जिससे कि उन्हें इलाज कराने में सहूलियत होगी।

निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *