एमआर अभियान में बढ़ चढ़ कर लें हिस्सा : डॉ तिवारी

0

डीजे न्यूज, धनबाद : मिजिल्स रूबेला संक्रमण की रोकथाम को लेकर बुधवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। इसको लेकर सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डॉ अमित कुमार तिवारी ने एमआर अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने में हमें सभी का सहयोग मिला तो हम अपने जिला से मीजल्स एवं रूबेला जैसी खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने में कामयाब होंगे।

आज से अगले पांच सप्ताह तक 9 से 15 वर्ष तक के बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका दिया जाएगा। यह टीका सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूल में दिया जाएगा।

खसरा और रूबेला दोनों ही वायरल रोग हैं। खसरा से बच्चों में निमोनिया या डायरिया जैसी बीमारियां होती है। वहीं रूबेला के कारण गर्भपात, मृत्यु और जन्मजात विकृति जैसे बिना आंख, कान, हाथ, पैर या बहरा हो सकता है। यदि सभी बच्चों (9 महीने से लेकर 15 वर्ष की आयु के बच्चे) को टीका, वैक्सीन दिया जाए, तो हमारे समाज से खसरा और रूबेला वायरस समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने नौ माह से पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका जरूर लगवाएँ ये पूरी तरह सुरक्षित है। पहले भी ये टीका बच्चों कों लगता आया है। मीजल्स व रुबेला तेज़ी से फैल रहा है, इसके लिए सभी बच्चे जो पहले से ये टीका ले चुके हैं या टीका नहीं लिए है सभी को एमआर से सुरक्षा के लिए टीका दिया जाना है। खसरा रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। बच्चों को यह टीका एक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *