खिलाड़ियों ने बढ़ाया गिरिडीह जिले का मान : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : खेलों इंडिया विमेंस लीग 2023 के विजेता खिलाड़ियों ने बुधवार को यहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से शिष्टाचार भेंट किया। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला आफजाई की। उपायुक्त ने कहा कि खेल के प्रति समर्पण का भाव होना बेहद जरूरी है। जिले के खिलाड़ियों ने गिरिडीह जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर जीवन की कामना की। इस दौरान उपायुक्त ने उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके साथ समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

गौरतलब हो कि 25 और 26 फरवरी को मधुबन, डुमरी में आयोजित रोड साइकिलिंग लीग के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था। इसके अलावा जूनियर गर्ल्स इंडिविजुअल टाइम ट्रायल (15 kms) में गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड की अमृता कुमारी को ब्रॉन्ज मेडल मिला। साथ ही खेलो इंडिया ट्रैक साइकिलिंग लीग के तहत खेलगांव में सिदो-कान्हू साइकिलिंग लीग में अमृता कुमारी को कुल पांच मेडल 1. Keirn (सिल्वर मेडल) 2. 500 mts (टाइम ट्रायल में सिल्वर मेडल), 3. Scratch में ब्रॉन्ज मेडल 4. 2 KMIP में ब्रॉन्ज तथा SPRINT में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। इसके अलावा 23 और 24 दिसंबर 2022 को गढ़वा जिला में आयोजित 4Th झारखंड स्टेट साइकलिंग चैंपियनशिप 2022 में गिरिडीह जिला की निमियाघाट, इसरी बाजार निवासी लक्ष्मी कुमारी को 15 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। साथ ही खेलों इंडिया वूमेंस लीग 2022-23 के अंतर्गत ट्रैक साइकिलिंग के तहत खेलगांव में सिद्धू कान्हू साइकिलिंग लीग में लक्ष्मी कुमारी को कुल पांच मेडल 1. Keirn (गोल्ड मेडल) 2. 500 mts (टाइम ट्रायल में ब्रॉन्ज मेडल), 3. Scratch में गोल्ड मेडल 4. 2 KMIP में सिल्वर तथा SPRINT में सिल्वर मेडल मिला है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *