चिलचिलाती धूप में बेहोश हो रहे स्कूली बच्चे, समय परिवर्तन की जरूरत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : चिलचिलाती धूप के कारण स्कूलों में बच्चे बेहोश हो रहे हैं। गिरिडीह, पाकुड़, चतरा समेत कई जिलों में ऐसे मामले आ चुके हैं। इसे देखते हुए अभिभावकों ने स्कूलों के समय में बदलाव करने की मांग की है।
पाकुड़ जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहमतपुर बगान में बुधवार की सुबह 11 बजे इस चिलचिलाती धूप तथा गर्मी के कारण वर्ग पंचम की छात्रा मारुफा खातुन अचानक बेहोश हो गई। तत्काल विद्यालय के शिक्षक ने सिर पर पानी डाला तथा उसकी अभिभावक को बुलाकर घर भेजा।
इधर गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलखरा की
कक्षा दो की छात्रा डोली कुमारी बुधवार को गर्मी से बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। उसकी नाक से खून निकलने लगी।
इधर चतरा के सिहोडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी एक छात्रा चिलचिलाती धूप के कारण बेहोश हो गई।