शिक्षा सचिव से मिले अखिल झारखंड शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, पूर्व की तरह रहेगी स्कूलों की अवधि
डीजे न्यूज, रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कमिटी बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी व महासचिव राममूर्ति ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षा सचिव के रवि कुमार से मिली। शिक्षा सचिव से स्कूल संचालन की अवधि पूर्व की तरह प्रभावी दिवा कालीन 9 से 3 तथा प्रातः कालीन 7 से 1 संचालित करने पर सहमति प्रदान की।
सचिव ने लंबित प्रोन्नति पर संघ के ध्यानाकर्षण पर तत्काल ही निदेशक प्राथमिक शिक्षा को सभी डीइओ व डीएसई की शीघ्र मीटिंग करके कार्य को गति देने की बात कहीं।
एमएसीपी पर अभी तक गतिरोध कायम है। कार्मिक विभाग के सचिव से मिलने की आवश्यकता है।
वित्तीय वर्ष 2023 – 24 का वेतनादि मद का आवंटन शीघ्र निर्गत किया जा रहा है। इससे शिक्षकों को परेशानी नहीं हो।
प्रतिनिधिमंडल में नसीम अहमद, संतोष कुमार, सलीम सहाय तिग्गा, सोशल मीडिया प्रभारी अजय ज्ञानी शामिल थे। विदित हो कि धनबाद में ग्रेड 4 के पद पर 421 अहर्ताधारी शिक्षकों को कला, भाषा व विज्ञान में प्रोन्नति का कार्य प्रक्रियाधीन है। जिसे जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद ने स्थापना से अनुमोदन के उपरांत क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक हजारीबाग को अनुमोदन के लिए भेज चुके हैं। वहां से अनुमोदन होते ही आगे की प्रक्रिया आरंभ होगी और 237 मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक मिल जाएंगे।