धनबाद में होगा इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन
डीजेन्यूज डेस्क : धनबाद में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन आगामी अप्रेल के अंत में अथवा मई की शुरुवात में होगा। यह ट्रेड फेयर झारखंड इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेड एसोसिएशन एवं सीसीजी मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना है।
इसी क्रम में JITA का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष गगन दुदानी आसनसोल में चल रहे ट्रेड फेयर का भ्रमण किया और तैयारियों को देखा।
इस ट्रेड फेयर में 5 देश और लगभग 15 राज्यों के स्टाल तथा स्थानीय उद्योगों की सहभागिता है।बताया जाता है कि धनबाद में इससे बड़ा ट्रेड फेयर होने की संभावना है । ट्रेड फेयर में आसनसोल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं सीसीजी मार्केटिंग के साथ संयुक्त रूप से बैठक हुई ।अध्यक्ष ने आयोजकों को अच्छे आयोजन के बधाई देते हुए धनबाद में आयोजन को सफल बनाने में अपने संगठन का पूर्ण योगदान देने की बात की।
महासचिव राजीव शर्मा ने आसनसोल के आयोजन को सफल बताते हुए सीसीजी मार्केटिंग के चंदन जी, अरिंदम जी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ आसनसोल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल एवं समस्त टीम को बधाई दी और यह भी आह्वान किया कि झारखंड की नई औद्योगिक नीति उद्योगों एवं सेवा क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए अनुकूल है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों से झारखंड में उद्योग लगाने का आह्वान किया। झारखंड में सस्ता श्रम, सस्ती बिजली, सस्ती जमीन उपलब्ध है। धनबाद झारखण्ड के प्रमुख खनन एवं औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विख्यात है।