टोल वसूली में बढ़ोतरी का विरोध
डीजे न्यूज गिरिडीह:नगर निगम के उप नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा द्वारा बोर्ड की बैठक में निर्णय लिए बिना ही सैरातो टोल में अचानक बढ़ोतरी के फैसले को निगम के वार्ड पार्षद और बस यूनियन के द्वारा बुधवार को नगर निगम कार्यालय में विरोध किया गया। इसको लेकर सभी वार्ड पार्षद ने उप महापौर प्रकाश राम को आवेदन सौंपकर उप नगर आयुक्त द्वारा टोल वसूली में किए गए बढ़ोतरी के निर्णय को निरस्त करने की मांग की है। इस बाबत उपमहापौर ने भी इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उप नगर आयुक्त को लिखित आवेदन के माध्यम से तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है। उप महापौर ने बताया कि कोई भी निर्णय को लागू करने के पूर्व बोर्ड की बैठक में उसे पारित किया जाता है। 12 मार्च को आहूत निगम बोर्ड की बैठक में एजेंडा दिया गया था, कि आय का मुख्य स्रोत टोल वसूली पर चर्चा किया जाएगा,लेकिन बढ़ोतरी से संबंधित कोई भी मामला नहीं उठाया गया था। अचानक उप नगर आयुक्त द्वारा इस तरह का निर्णय लेना विधि संगत नही है। इधर वार्ड पार्षदों का कहना है कि इस तरह बस स्टैंड, हटिया टोल आदि स्थानों पर दो से तीन गुना वृद्धि कर देने लोगों पर बोझ पड़ेगा। वार्ड पार्षदों ने उप नगर आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य इस तरह का निर्णय लिया गया है, जो गलत है। विभिन्न सेरातों का टेंडर 1 साल का होता था लेकिन अचानक 2 साल के लिए कर दिया गया।यह भी गलत है।
इधर बस यूनियन के अध्यक्ष शिवम आजाद ने भी उप नगर आयुक्त को आवेदन के माध्यम से टोल वसूली में अचानक बढ़ोतरी का निंदा करते हुए, लागू किए गए निर्णय को वापस लेने की मांग की है। मौके पर वार्ड पार्षद सुमित कुमार, चंद्रशेखर ,अब्दुल्ला ,अजय रजक,सोमर मरांडी,कमल सिंह,सैफ अली गुड्डू, पार्षद प्रतिनिधि अनिल राम,मिथुन चंद्रवंशी,अशोक रजक,हबलु गुप्ता,असद उल्लाह,नुरुल होदा,शिवम आजाद ,सोनू चौरसिया,सहित कई पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे ।