रेल मंत्री से गिरिडीह में रेल सुविधा बढ़ाने की मांग
डीजेन्यूज डेस्क : गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने मंगलवार को रेलमंत्री को ट्वीट करते हुए रेल सुविधा बढ़ाने की मांग की है। रेलमंत्री को ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड के गिरिडीह में जैन धर्मावलंबियों का विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर है। बावजूद गिरिडीह से पटना और कोलकाता की कोई रेल सुविधा नहीं है। लिहाजा कोलकाता से वाया न्यू गिरिडीह, कोडरमा हेते हुए एक रेल की सख्त आवश्यकता है।
आगे लिखते हैं कि अगर कोलकाता- पटना की रेल सुविधा बहाल हो जाती है तो इससे न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। श्री झुनझुनवाला मानते हैं कि गिरिडीह को विकास की पटरी पर के लिए रेल सुविधा बढ़ाया जाना बेहद जरुरी है। गिरिडीह से बाहर जाने के लिए एक सवारी ट्रेन में ही लोगों को आश्रित रहकर मधुपूर जाना पड़ता है।