चिकित्सा सुविधा में भेदभाव कर रही बीसीसीएल, पेंशनर्स एसो ने डीपी से वार्ता में उठाया मामला
डीजे न्यूज, धनबाद : कोल पेंशनर्स एसोसिएशन की एक बैठक बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक के साथ उनके कोयला भवन स्थित कार्यालय कक्ष में हुई। यह बैठक उनके कार्यभार ग्रहण के बाद पहली बार हुई है। यह परिचय एवं सद भावना बैठक थी। पेंशनरों ने
उनसे अनुरोध किया कि कोल पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा लेने में असुविधा हो रही है ।
खासकर गैर अधिकारी को बिल भुगतान में काफी दिक्कत हो रही है। अधिकारी और गैर अधिकारी में भेदभाव बरता जा रहा है। अशर्फी में अधिकारी को कैशलैस चिकित्सा सुविधा मिलती है, जबकि उन्हें नहीं मिलती है। केंद्रीय अस्पताल की चिकित्सा सुविधा में सुधार किया जाए। रामानुज प्रसाद ने बताया कि
निदेशक कार्मिक ने उनकी मांगों को सुना। यह निर्णय लिया गया की अगली बैठक में मेडिकल के विभागा अध्यक्ष एवं कार्मिक विभाग के मुख्य के साथ विस्तृत वार्ता होगी
बैठक में कोल पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष एस एन सिंह, महामंत्री दया शंकर शुक्ला, नारायण, एस के मधु, हिमांशु चंद्र मंडल, नकुल महतो, अनिल कुमार सिन्हा एवं क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए।