जल की गुणवत्ता के लिए जागरूकता रथ को डीडीसी ने किया रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आज समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त ने जल गुणवत्ता जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “जल जीवन मिशन” के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण जागरूकता रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल, कार्यशील घरेलू नल जल कनेक्शन (FHTC),गंदे जल का प्रबंधन, स्वच्छ्ता विषयों पर लोगो को जागरूक करेगी। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध जल के विषय में जागरूक किया जाएगा। रथ के माध्यम से गंदा जल प्रबंधन, जल स्रोत, स्वच्छता सर्वे, घर-घर नल जल योजनाओं के संबंध में जिले में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत जिले के सभी घरों को नल के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाना है। साथ ही जल संरक्षण और संवर्धन के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया जाना है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की उपयोगिता के बारे में जागरूक बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अत: हमें शुद्ध पेयजल की महत्ता को समझना चाहिए और हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। गांव की नलजल योजना बनाते समय ग्रामीणों की आवश्यकता को ध्यान में रखा जाये और योजना को इस तरह से बनाया जाये कि गांव के लोगों को लंबे समय तक उससे पानी मिलता रहे।