इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, हाजीपुर : जबलपुर मंडल के अंतर्गत कटनी और सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। जिसके फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थाई बदलाव किया गया है।
परिचालन रद्द की गई ट्रेन
गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22 एवं 25 मार्च को ।
गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 23 एवं 28 मार्च को।
गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 मार्च को ।
गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 27 मार्च को ।
गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 21 से 27 मार्च तक ।
गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 22 से 27 मार्च तक ।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें
20 मार्च को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी ।
22 मार्च को भोपाल से प्रस्थान करने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी ।
24 मार्च को संतरागाछी से प्रस्थान करने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी ।
22 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी।
25 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी
जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी।
23 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19607 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के
रास्ते चलेगी।
20 मार्च को मदार जंक्शन से प्रस्थान करने वाली 19608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी ।