प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से सभी को जोड़ने की जेएसएलपीएस की मुहिम

0

डीजे न्यूज, धनबाद : जिले के सभी प्रखण्डों में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से आज बीमा दावा जागरूकता दिवस का आयोजन किया।

जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह/ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन की सदसयों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बीमा जागरूकता के सभी पहलुओं एवं नियम शर्तोें को जाना।

इस संबंध में जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभों का प्रचार करने के साथ सामाजिक बीमा एवं उनकी विशेषताओं के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम में सदसयों ने शपथ लिया कि अपने क्षेत्र के 18 वर्ष से उपर आयु के सभी लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अन्य सामाजिक बीमा पंजीकृत करवाने के साथ प्रति वर्ष नवीकरण भी कराएंगे। बीमित व्यक्ति के मृत्यु अथवा दुर्घटना की सूचना बैंक के साथ जेएसएलपीएस के कर्मी व बैंक सखी को 30 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएंगे एवं राशि प्राप्ति तक प्रत्येक 15 दिनों में जानकारी प्राप्त करेंगे।

सिंह ने बताया कि जेएसएलपीएस द्वारा बैंकों में बैंक सखी एवं बीमा सखी को कार्यरत किया गया है ताकि सदस्यों एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों को बीमा करवाने एवं बीमा का दावा करने में सहुलियत हो। अब तक समुदाय आधारित संगठनों से जुड़े सदस्यों का कुल 95% प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना तथा 90% प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से आच्छादित किया जा चुका है।

इस वर्ष के 15 मार्च तक जिले के अलग-अलग बैंकों में 174 लोगों का उनकी मृत्यु के पश्चात दावा पेष किया गया है। कार्यक्रम के दौरान भी 15 लोगों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दावा एवं 10 लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना का दावा जमा करवाया गया।

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह के साथ विभिन्न जिला प्रबंधक एवं युवा प्रोफेशनल्स मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *