आपणो घर में खुला महिला सशक्तिकरण केंद्र, महिलाओं को मिलेगा रोजगार
डीजे न्यूज, धनबाद :
धनबाद अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, प्रदेश सचिव प्रभा पाडिया एवं प्रदेश महिला सशक्तिकरण प्रमुख साधना देवरालिया ने मंगलवार सुबह आपणो घर परिसर में महिला सशक्तिकरण केंद्र का उद्घाटन किया । इस केंद्र का संचालन सम्मेलन की हीरक शाखा द्वारा किया जाएगा। श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि सभी शाखाओं को महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया है। हीरक शाखा की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल एवं श्रीमती देवरालिया ने कहा कि इस केंद्र में महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। तत्काल 4 महिलाओं को इस केंद्र से जोड़ा गया है। वे पापड़, चिप्स, मंगोड़ी , रूई की बत्ती एवं भगवान की पोशाक बना रही है। आगे और भी महिलाओं को इससे जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा। मौके पर उपस्थित आनंद धाम ऋषिकेश के महंत अमृत प्रकाश जी महाराज ने जनसेवा कार्यों के लिए महिला सम्मेलन की सराहना की। हीरक शाखा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल का अभिनंदन किया। विषम परिस्थितियों में बुटिक का संचालन कर अपने परिवार को खड़ा करने वाली लता जालान, घर-घर फूड प्रोडक्ट की आपूर्ति करने वाली निशा तुलस्यान एवं अब तक 25 जोड़ों से अधिक की शादी का रिश्ता जोड़ने वाली रेवा रिटोलिया को सम्मान प्रदान किया । शाखा अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने स्वागत भाषण एवं उपाध्यक्ष विजेता अग्रवाल ने केंद्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संचालन सचिव सपना अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष वृंदा तायल ने किया। मौके पर शाखा की सभी सदस्य मौजूद थी।