परीक्षा को लेकर सीओ ने प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल से प्रारंभ होने वाली है। परीक्षा को लेकर अंचल कार्यालय में सोमवार को अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने बैठक की। जिसमें सभी केंद्रों में परीक्षार्थियों को सुविधा के लिए प्राप्त व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने को लेकर रणनीति तैयार की गई। साथ ही परीक्षार्थियों को सुविधा हेतु आवश्यकता एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के प्रधानाध्यापक अभिमन्यु कुमार, विवेकानंद सेवाश्रम आदर्श मध्य विद्यालय टुंडी के प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण गोस्वामी, बोर्ड मध्य विद्यालय टुंडी के प्रभारी प्रधानाध्यापक इंदु भूषण उपस्थित थे।