बेंगाबाद में गुरुगोष्ठी, शैक्षणिक व्यवस्था होगी मजबूत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड स्तरीय गुरुगोष्ठी का आयोजन राज्य संपोषित प्लस 2 उच्च विद्यालय बेंगाबाद में शनिवार को की गई। बीपीओ केडी सिंह ने गुरुगोष्ठी में कुछ अहम मुद्दे पर चर्चा की। स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
गोष्ठी में छात्रों व शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर नव नामांकित बच्चों का पंजीकरण,
e – v v पोर्टल पर बच्चों का डाटा child U – dise Mandatory Filed, 15 – 18 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड का टीकाकरण,
बच्चों में विद्यालय किट का वितरण, आईएफए गोली बच्चों को खिलाना, विद्यालय का अग्रिम समायोजन एवं कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को पोशाक देना, मध्याह्न भोजन संचालन की स्थिति पर मंथन हुआ।
यह मंथन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वय के निर्देश पर हुआ। इस कार्यक्रम में सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व अध्यापक उपस्थित हुए।
इस गुरुगोष्ठी में मिगेंद्र नारायण साहु, रामदेव वर्मा, इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थे।