जनता जरीडीह में बच्चियों और महिलाओं से मारपीट की हो निष्पक्ष जांच : अन्नपूर्णा देवी

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बिरनी थाना क्षेत्र के जनता जरीडीह में पुलिस द्वारा बच्चियों और महिलाओं के साथ की गई निर्मम मारपीट और जनप्रतिनिधियों सहित कई निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कानून अपना काम ईमानदारी से करे, लेकिन इसकी आड़ में महिलाओं के साथ बदसलूकी और हिंसा तथा निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने की छूट नहीं दी जा सकती। पुलिस ने जिनकी बर्बरता से पिटाई की है उनमें ज्यादातर बच्चियां और महिलाएं हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें जनप्रतिनिधि सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हैं। एक दुकान में शराब के अवैध कारोबार के नाम पर पुलिस के इस उच्छृंखल रवैए की इजाजत नहीं दी जा सकती।

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही मैंने सांसद प्रतिनिधि (पुलिस प्रशासन) देवनाथ राणा एवं अन्य सांसद प्रतिनिधियों को घटनास्थल पर भेजा। उनकी उपस्थिति में भी, उनकी आपत्ति के बावजूद पुलिस की बर्बर कार्रवाई जारी रही। उन्होंने कहा कि गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी पुलिस के इस रवैए पर आपत्ति दर्ज कराई गयी है।

केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और गिरफ्तार किए गए निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *