व्ययन पदाधिकारी ने किया होंडा स्किल एनहैंसमेंट सेंटर का उद्घाटन
डीजे न्यूज, धनबाद : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाग धनबाद के प्रांगण में आज होंडा स्किल एनहैंसमेंट सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह होंडा मोटर्स एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक, पूर्वी भारत व्यवसाय, राजेन्द्र भीमराव शिन्दे एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धनबाद के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी आनंद कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया एवं एमओयू स्थानान्तरण किया।
इस अवसर पर आनन्द कुमार ने होंडा इंडिया फाउंडेशन और गर्वनमेंट आइटीआइ धनबाद के बीच हुए एमओयू पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को अपने प्रशिक्षण के साथ-साथ वास्तविक इंडस्ट्री का अनुभव एवं जानकारी प्राप्त होगी। इसके तहत संस्थान में कार्यरत प्रशिक्षण अधिकारियों को भी प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
मुख्य अतिथि शिन्दे ने बताया कि किस तरह से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धनबाद में यह कार्यशाला स्किल गैप कम करने और कैपेसिटी बिल्डिंग कार्य करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से लाभ प्राप्त होगा एवं वे देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठानों में नौकरियों का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
प्रभारी प्राचार्य उपेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर होंडा मोटर्स से नवीन सत्रवाल हेड ईस्टर्न ट्रेनिंग, रोहित अग्रवाल हेड कस्टमर सर्विस एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धनबाद से राकेश कुमार ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, सौरभ कुमार, तरूण कुमार, प्रदीप कुमार तिवारी, पूजा कुमारी, रवि एवं समस्त प्रशिक्षण अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।