मुसलमानों ने रात भर इबादत की और गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं मांगी

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : शब ए बारात का त्योहार शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस त्योहार में शाबान महीने की पंद्रहवीं शब को मुस्लिम संप्रदाय के लोग रात में इबादत करते हैं। रात में मुस्लिम मोहल्लों में पूरी रौनक रही। मस्जिदों, इबादतगाहों व कब्रिस्तानों को सजा दिया गया। मस्जिदें अल्लाह की इबादत करने वालों से जहां आबाद रही वहीं घरों से तिलावत ए कुरआन की सदाएं सुनाई दी। कब्रिस्तानों में पूरी रात रौनक रही। लोग पूरी रात अल्लाह पाक की इबादत की। गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। कब्रिस्तान जा कर लोग अपने अजीज व अकारिब की कब्रों पर फातिहा पढ़ी और उनकी गुनाहों की मगफिरत के लिए खुदाए पाक से दुआएं मांगी। सुबह फजर की नमाज में देश की एकता अखण्डता सलामती व तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई। लोयाबाद के पांच नंबर जामा मस्जिद लोयाबाद सात नंबर निचितपूर लोयाबाद पावर हाउस व कोक प्लांट के मस्जिदों व लोयाबाद कब्रिस्तान को बिजली के कुमकुमों व विभिन्न प्रकार के लाइटों से सजा दिया गया था। मुस्लिम कमिटी के मातहत लोयाबाद पांच नंबर निगरां कमिटी के द्वारा पूरी कब्रिस्तान को बिजली से सजा दिया गया था। चाय पानी के साथ साथ रोजेदारों के लिए सेहरी का भी इंतजाम किया गया था। लोयाबाद कोक प्लांट मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल कबीर बरकाती ने कहा कि शब ए बारात की रात इबादत करने की रात है। गुनाहों से मगफिरत मांगने की रात है। जो लोग रात भर इबादत कर अपनी गुनाहों की अल्लाह तआला से गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं करते हैं उनकी गुनाहों को माफ कर दिया जाता है। मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो असलम मंसूरी ने शब ए बारात और होली का त्योहार सांप्रदायिक सौहार्दपूर्ण के साथ संपन्न होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साथ तमाम लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दी। कब्रिस्तान में व्यवस्था करने में मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज व महामंत्री मो असलम मंसूरी तथा निगरां कमेटी के अब्दुल रउफ अंसारी, मुमताज खान, शमशुल अंसारी, फहीम अंसारी, सद्दाम अंसारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *