भजन संध्या में डूबा रहा जैन तीर्थ नगरी मधुबन
भजन संध्या में डूबा रहा जैन तीर्थ नगरी मधुबन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : दुनिया के सबसे बड़े तीर्थ नगरी मधुबन के श्वेताम्बर कोठी में आयोजित होली महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को रात भर भजन संध्या से गुंजायमान रहा।तीन साल बाद होली कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का मौका मिला था। पिछले दो सालों में तो कोविड ने तो मधुबन को वीरान कर दिया था। इस वर्ष मधुबन एक नई ऊर्जा के साथ होली मना रहा है।केवल रंग गुलाल से नही, भक्ति के रस में डुबोकर।बुधवार को फाल्गुनी सूदी तेरस मनाया गया था उसमें भी कोलकाता से आये भजन मंडलियों ने जहां एक से एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया था वहीं गुरुवार रात हुए भजन कार्यक्रम में गौतम मण्डल,डागा मण्डल,वीर मण्डल,मित्र मंडल,आंगी मण्डल आदि के टीमो ने भक्तों को खूब झुमाया।हिंदी गानों के तर्ज पर जगह जगह बैठे कलाकारों ने खूब भजन प्रस्तुत किये।सभी भजन मंडली स्वेक्षा से मधुबन पहुंचकर अपनी सेवा देते हैं जो पटना,कोलकाता,अहमदाबाद, इन्दोर आदि जगहों से आये हुए थे।न कोई मंच था और न कोई स्वागत।सभी अपने स्थान पर खड़े होकर भजन प्रस्तुत कर रहे थे।भक्तगण भी हाथों को उठाकर ताली बजा कर गायकारों का हौसला बढ़ा रहे थे।गुरुवार को भोमिया मन्दिर में सभी प्रकार की साज सज्जा आदि में नवकारशी के लाभार्थी हीरा देवी,मीणा देवी मांगीलाल,संगीता देवी,नीता देवी,महक,देवांशी,खुशबू नमन गोलाज परिवार,दोपहर भोजन के लाभार्थी सुमति कुमार जी मंजू देवी,श्वेता,पीयूष,वर्षा,हर्षित,शाम भोजन के लाभार्थी किरण सिंह,विमल सिंह,वीरचंद,अबिरपंड,पीयूष, आयुष,ढब्बू,निकिता आदि शामिल हैं।