जेल से छूटे भाजपा नेता का ढोल – नगाड़ो के साथ किया स्वागत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बजरंग कृपा संघ के संयोजक सह भाजपा नेता विभाकर पांडे गुरुवार को कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए। जिला जज चतुर्थ पीयूष श्रीवास्तव ने बुधवार को जमानत दी थी। 15 दिन तक जेल में रहने के बाद शाम करीब छह बजे बाहर निकले।इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ विभाकर पांडे का स्वागत किया गया।शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां बजरंगबली की आरती हुई,और प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विभाकर पांडे ने कहा कि गिरिडीह के लिए दुर्भाग्य की बात है कि विश्वकर्मा पूजा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पत्थर फेंकने वाले और बचाने वाले दोनों के खिलाफ एक ही तरह की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार के कानून व्यवस्था पर कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में विश्वकर्मा पूजा के जुलूस के दौरान किसी विशेष समुदाय द्वारा पत्थरबाजी की गई थी। गम्भीर मामला को देखते हुए दिवाकर पांडेय समेत अन्य लोगों ने जुलूस के दौरान बीच-बचाव का कार्य किया था। लेकिन प्रशासन ने पत्थर चलाने वाले और जुलूस को उग्र होने से बचाने दोनों के खिलाफ एक ही प्रकार की धारा लगा दी। इस मामले में आठ फरवरी को विभाकर पांडेय ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मौके पर बजरंग कृपा संघ के अमर शर्मा, विजय यादव, राजू दास, चंदन खत्री, पिंटू ठाकुर, सुमित रंजन, मानिक चंद्र गुप्ता, राम जी पांडे, गौतम लाल विश्वकर्मा, पवन रवानी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।