धनबाद के श्रम अधीक्षक ने मजदूर को दिलाया 42 हजार का बकाया भुगतान, 2.39 लाख रुपए लेबर सेस वसूला

0

डीजे न्यूज, धनबाद : श्रम अधीक्षक सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह उपकर संग्रहण पदाधिकारी, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर हरेंद्र कुमार सिंह ने आज एक मजदूर को उसकी बकाया मजदूरी ₹42000 का भुगतान कराया। साथ ही झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण निधि के तहत ₹2,39,021 की राशि वसूल की।

इस संबंध में श्रम अधीक्षक ने बताया कि खुशी एंटरप्राइजेज में कार्यरत जितेंद्र हांसदा ने शिकायत की थी कि उसकी 42000 रुपए की मजदूरी नहीं दी गई है। आज खुशी इंटरप्राइजेज के संतोष कुमार और जितेंद्र हांसदा को बुलाकर दोनों पक्ष के साथ बैठक की। बैठक के बाद खुशी एंटरप्राइजेज तत्काल बकाया रकम का चेक देने के लिए सहमत हुआ। श्रम अधीक्षक ने 42 हजार रुपए का चेक जितेंद्र हांसदा को सौंप दिया।

श्रम अधीक्षक ने बताया कि देवली गोविंदपुर स्थित कार्मेल कान्वेंट (प्रेम निकेतन) ने कान्वेंट भवन का निर्माण 75 लाख 87 हजार 629 रुपए की लागत से किया था। साथ ही कॉन्वेंट गेराज एवं स्टाफ भवन का निर्माण 23 लाख 50 हजार 450 रुपए तथा कार्मेल स्कूल देवली ने स्कूल भवन का निर्माण एक करोड़ 39 लाख 64 हजार रुपए की लागत से किया था।

इस संदर्भ में उनसे झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण निधि के तहत कार्मेल स्कूल देवली गोविंदपुर प्रेम निकेतन से 75 हजार 876, कॉन्वेंट गेराज एवं स्टाफ भवन के लिए 23 हजार 505 तथा कार्मेल स्कूल देवली से स्कूल भवन निर्माण के लिए 1 लाख 39 हजार 640 रुपए 1% लेबर सेस के रूप में वसूला गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *