गरीबों का अनाज काटने से भड़की माले
डीजे न्यूज डेस्क : भाकपा माले की सभा गांडेय के नायकडीह में हुई। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने
हक-अधिकारों को लेकर भाकपा माले में शामिल होने का ऐलान किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश यादव ने कहा कि गांडेय में होली जैसे समय में भी आधार लिंक के बहाने गरीबों का राशन 10-15 किलो करके काटकर दिया जा रहा है। माले यह बर्दाश्त नहीं करेगी। अविलंब राशन बांटने तथा उनके दूसरे सवालों के भी हल करने की मांग की गई।