जन्म-मृत्यु निबंधन में बेहतर काम करने वाले तीन पंचायत सचिव सम्मानित

0

डीजे न्यूज, धनबाद  :  भारत की जनगणना निदेशालय, झारखण्ड, राँची के सहायक निदेशक राम भास्कर द्विवेदी की अध्यक्षता में धनबाद जिला में जन्म-मृत्यु निबंधन कार्यों के प्रगति की जिलास्तरीय समीक्षा सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में किया गया।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्टार (जन्म – मृत्यु) महेश भगत ने सहायक निदेशक का स्वागत करते हुये बैठक प्रारम्भ किया।

समीक्षा के दौराण सहायक निदेशक के द्वारा बताया गया की वर्ष 2022 के जुलाई माह में धनबाद जिला में जन्म – मृत्यु की स्थिती चिन्ताजनक थी लेकिन धनबाद के सभी रजिस्ट्रारों ने जिला को जन्म निबंधन में प्रथम स्थान एवं मृत्यु निबंधन में तृतीय स्थान झारखण्ड राज्य में प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रारों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया गया है।

समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक ने निरसा उत्तर के पंचायत सचिव सह रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) गाजूलाल महता (750% उपलब्धि) निचितपुर, बाघमारा के पंचायत सचिव मानिक चन्द्र दास (261%) एवं गोविन्दपुर पूर्वी के पंचायत सचिव कालीपद रजक (210%) को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

वहीं सबसे कम उपलब्धि करने वाल तीन पंचायत सचिवों को कारण पृछा पूछने का निर्देश दिया। समीक्षात्मक बैठक में सभी पंचायत सचिवों एंव रजिस्ट्रारों ने निबंधन में धनबाद जिला को प्राप्त गौरव को बरकरार रखने का संकल्प लिया।

बैठक में महेश भगत, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्टार (जन्म-मृत्यु) धनबाद, अनिल कुमार राहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, धनबाद, नगर निगम धनबाद के सहायक नगर आयुक्त-सह-निबंधक (जन्म-मृत्यु) प्रकाश कुमार, सभी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी, प्राईवेट नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं प्रखण्डों के पंचायत सचिव – सह – रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं अन्य कर्मी उपस्थित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *