डीडीसी नें तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीजे न्यूज, धनबाद : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से मुस्लिम धर्मावलंबियों को मिश्रीत भवन से डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालिवाल, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया।
बस को रवाना करने के बाद डीडीसी ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत धनबाद जिले के सभी यात्रियों को हटिया रेलवे स्टेशन से आज आइआरसीटीसी के माध्यम से एक विशेष ट्रेन से अजमेर शरीफ, आगरा एवं फतेहपुर सिकरी के दर्शन कराए जाएंगे। तीर्थ स्थल का दर्शन करने के बाद 21 फरवरी को सभी धनबाद लौटेंगे।
तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों में बलियापुर प्रखंड से 20, निरसा से 21, बाघमारा से 14, टुंडी से 11, पूर्वी टुंडी एवं कलियासोल से 7 – 7 यात्री, गोविंदपुर से छः, तोपचांची से पांच एवं एगारकुंड प्रखंड के 3 यात्री शामिल हैं।