गिरिडीह के उच्च स्तरीय वॉलीबॉल अकादमी में 30 खिलाड़ी होंगें तैयार

0

डीजेे न्यूज, गिरिडीह   : मोंगिया स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यालय में मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी गवर्निंग बॉडी एवं एक्जक्यूटिव बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता एमएनवीए के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने की। जिसमें विशेष रूप से मोगिया स्टील की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया भी उपस्थित थी।
डॉ मोंगिया ने वॉलीबॉल अकादमी के लिए गिरिडीह शहर में स्थान का चयन कर उसमें वॉलीबॉल के लिए उपयुक्त एवं सुसज्जित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था को अमली जामा पहनाने के लिए बोर्ड के सभी मेम्बरों से आह्वान किया। डॉ मोंगिया ने बताया कि अकादमी की स्थापना गिरिडीह जिले के जामबाद में 3 एकड़ जमीन पर स्थापित की जा रही है। जिसमें झारखण्ड राज्य के 12 से 16 आयुवर्ग के 30 प्रतिभाशाली वॉलीबॉल खिलाडियो का विधिवत रूप से चयन किया जाएगा। जिन्हे अनुभवी एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अकादमी में चयनित बच्चों को उनके शिक्षा, आवास, भोजन, चिकित्सा यातायात एवं अन्य सुविधाएं उन्हे उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ मोंगिया ने कहा कि यह अकादमी न केवल अपने कैंपस में चयनित बच्चों को प्रशिक्षित करेंगी, बल्कि झारखण्ड के सभी जिलों में एक केंद्र बना कर स्थानीय बच्चों को भी प्रशिक्षण प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करेगी। कहा की इसकी शुरुआत झारखण्ड प्रदेश से की जा रही है। आनेवाले दिनों में एनएमवीए को राष्ट्रीय रूप प्रदान किया जाएगा। जिसमें पूरे देश से बच्चों को चयनित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। एमएनवीए के सचिव एवं भारतीय सीनियर एवं जूनियर वॉलीवॉल टीम के पूर्व प्रशिक्षक एवं खेल विशेषज्ञ जयदीप सरकार ने कहा की डॉ मोंगिया की बड़ी सोच एवं सहयोग के चलते यह अकादमी निश्चित रूप से बुलंदियों की ओर बढ़ेगी। मौके पर एनएमवीए के उपाध्यक्ष बलवींदर सिंह सलूजा, सचिव जयदीप सरकार, संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीन कुमार, कार्यकारी सदस्य सन्नी शर्मा, आदिल सिद्दीकी, अभय कुमार एवं नागेंद्र सिंह मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *