बहुमंजिली इमारतों में फायर फाइटिंग की होगी जांच, त्रुटि मिलने पर सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव पर होगी कार्रवाई

0

डीजे न्यूज, धनबाद : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज संध्या समाहरणालय के सभागार में धनबाद बिल्डर एसोसिएशन व दी कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाइ) के साथ बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि बिल्डिंग निर्माण करते समय सभी बिल्डर बहुमंजिली इमारत का निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण करें। लोगों की सुरक्षा को लेकर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट व अन्य सुरक्षा मानकों का जमीनी स्तर पर पालन करें।

उन्होंने कहा लोगों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। सभी सोसाइटी में फायर मॉक ड्रिल करें। जिससे वहां रहने वाले लोग फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सके। साथ ही फायर फाइटिंग इक्विपमेंट इत्यादि की जांच करने व जांच में त्रुटि मिलने पर सोसाइटी के अध्यक्ष व सचिव पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

आशीर्वाद टावर घटना का उल्लेख करते हुए अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि उक्त टावर में फायर फाइटिंग सिस्टम मौजूद था, लेकिन आपाधापी, घटना से हतप्रभ व घबराकर लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर सके। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसीलिए सभी सोसाइटी के निवासियों को फायर फाइटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण देना चाहिए।

अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि जब आपातकाल की स्थिति होती है तब अग्निशमन वाहन फौरन घटनास्थल के लिए निकलती है। परंतु लोग अग्निशमन वाहन को रास्ता नहीं देते। ऐसे में घटनास्थल पर पहुँचने में विलंब हो जाता है और ज्यादा क्षति हो जाती है।

उन्होंने बिल्डरों से मांग की कि जब बिल्डिंग बनाये तब बिल्डिंग के चारों तरफ इतनी जगह जरूर छोड़े ताकि आपातकाल स्थिति में अग्निशमन वाहन चारों तरफ जा सके और बड़ी घटना होने से रोक सके। साथ ही उन्होंने बिल्डिंग में पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर रखने को कहा ताकि अग्निशमन वाहन का पानी खत्म होने पर बिल्डिंग में मौजूद पानी को लिया जा सके।

इस अवसर पर क्रेडाइ के अध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि बिल्डिंग निर्माण के बाद बिल्डर द्वारा सोसाइटी को बिल्डिंग हैंड ओवर कर दिया जाता है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी सोसाइटी में मॉक ड्रिल का आयोजन करने तथा फायर फाइटिंग इक्विपमेंट का प्रशिक्षण देने का अनुरोध किया।

धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अग्निशमन विभाग को हाईराइज बहुमंजिली इमारतों के लिए प्लेटफार्म व पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराना चाहिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, क्रेडाइ के अध्यक्ष अमरेश सिंह, धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रमोद अग्रवाल, अशोक पांडेय, राजेश कुमार सिंह, बसंत हिलीवाल, सुमन सिंह, सुशांत कुमार, शैलेश कुमार, रवि बुंदेला, विनोद कुमार सहित क्रेडाइ व धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *