बिना राशन दिए आपूर्ति विभाग ने कर दी एंट्री, भड़के डीलरों ने किया आंदोलन का शंखनाद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने बैठक कर जमुआ प्रखंड के समस्याओं की ओर जिला प्रशासन का ध्यान दिलाया है। बैठक में चर्चा हुई कि माह दिसंबर का पीएम जीकेवाई एवं एनएफएसए राशन प्रखंड के 42 पंचायतों में से मात्र 2 पंचायत को ही आवंटित किया गया है। 40 पंचायत में राशन नहीं प्राप्त हुआ है। साथ ही डीलरों के द्वारा राशन अप्राप्त के बावजूद आपूर्ति महकमा द्वारा 31 जनवरी एवं 2 फरवरी तक लगातार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के डीलर के ई पोस मशीन में बिना राशन भेजें हजारों क्विंटल अनाज की डिलीवरी दर्ज करा दी गई है। विदित हो कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कोई भूखा न मरे के बावजूद अभी तक जमुआ प्रखंड का दिसंबर का एवं अंशतः नवंबर 2022 का राशन अभी तक कार्डधारियों के बीच वितरण हेतु डीलरों को आपूर्ति नहीं की गई है। वर्तमान में सरकारी गोदाम से जनवरी माह
का आवंटित फ्री राशन डीलरों के बीच भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फलस्वरूप संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्ड धारियों का कोपभाजन डीलरों को बनना पड़ रहा है। इस परिपेक्ष में आज डीलर संघ जमुआ इकाई ने कहा की संघ ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि दिसंबर माह का मशीन में किए गए इंट्री राशन को जब तक विलोपित नहीं किया जाता है तथा दिसंबर माह का राशन मुहैया नहीं कराया जाता है तब तक गोदाम से माह जनवरी का राशन को डीलर रिसीव नहीं करेंगे । इस बाबत डीलर संघ द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, प्रमुख जमुआ, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ, गोदाम प्रबंधक जमुआ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जमुआ, संवेदक डोर स्टेप डिलीवरी जमुआ को पत्र प्रेषित किया गया है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब यह मामला राज्य स्तर तक ले जाने की तैयारी की जा रही है।