उपायुक्त ने किया कल्याण शाखा के जागरूकता रथ को हरी रवाना

0

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय परिसर से जिला कल्याण शाखा के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद उपायुक्त ने कहा कि यह प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा। साथ ही लोगों को जिला कल्याण शाखा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है।

जिसमें प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्यनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत उनके खाते में 1500 रूपए से 25000 रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय एवं दिव्यांग लाभुकों को कम ब्याज दर पर 50 हजार से 25 लाख रूपए तक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को आय वृद्धि के लिए 100% अनुदान पर बकरी पालन, सुकर पालन, बत्तख पालन, 400 वैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रचार रथ द्वारा लोगों को नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1955 के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त संदीप सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी तथा कल्याण शखा के कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *