चंंदा वसूली को लेकर झामुमो में विवाद, कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष को बनाया बंधक

0

डीजे न्यूज, धनबाद  : झामुमो के स्थापना दिवस के लेकर टुंडी में दो जगहों पर चंदा वसूली की जा रही थी।रामपुर मोड़ में चंदा उठा रहे कार्यकर्ताओं को टुंडी प्रखंड झामुमो के अध्यक्ष लोलिन बास्की ने अवैध बताकर टांगी लेकर हड़काने लगेे। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओ ने जमकर उनकी धुनाई की। साथ ही साथ बंधक बनाया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लिखित माफी मांगने के बाद लोलिन बास्की एवं उसके साथियों को ग्रामीणों से मुक्त कराया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को स्थापना दिवस को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की के नेतृत्व में गिरिडीह टुंडी मुख्य सड़क मार्ग पर मंझलाडीह के समीप चंदा वसूली कर रहे थे। दूसरी ओर रामपुर मोड़ में कुछ झामुमो के कार्यकर्ता भी स्थापना दिवस को लेकर चंदा वसूली कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर रविवार की सुबह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की अपने कुछ समर्थकों के साथ मारुति वैन से रामपुर मोड़ पहुंचे। चंदा उठा रहे युवकों के खिलाफ अभ्रद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टांगी निकालकर लहराने लगे। उनकी इस हरकत के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने लोलिन को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर बंधक बनाकर टुंडी पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी शारदा प्रसाद रंजन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को काफी समझा-बुझा कर प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की द्वारा लिखित मांफी मांगने के बाद में ग्रामीणों से मुक्त कराया। यह घटना आज चर्चा का विषय बना रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *