स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा

0

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आज स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण सुना और देखा। कार्यक्रम में लगभग पांच सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षार्थियों को सहज, सरल और उमंग के साथ परीक्षा का सामना करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को उमंग के साथ करने से उत्कर्ष प्राप्त होता है। दिल्ली के तालकोटरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लाखों परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री ने अनेक विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के सवालों के जवाब दिये। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंध निदेशक शरद दुदानी, भाजपा के धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जिला संयोजक रतिरंजन गिरि, विद्यालय के विक्रांत उपाध्याय, जिला महामंत्री दिनेश सिंह, टुंडी मंडल अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी सहित विद्या मंदिर के शिक्षक, अभिभावक आदि शामिल थे। स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य अनादि चंद्र मंडल, सुफल कुमार मिश्र, राजीव श्रीवास्तव, विश्वरूप चट्टोपाध्याय ,सुशील कुमार खामोश ,श्रीमती पूनम कुमारी ,समीर कुमार मंडल ,सुश्री सुजाता यादव, सूरज दुबे, नीलांजना माइती , नीतू कुमारी, शुभो चौधरी , सूरज कुमार , रुक्मिणी सिंह , संतोष अग्रवाल, सनातन मुर्मू, लखन आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *