धनबाद का हो रहा बहुमुखी विकास : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज, धनबाद : रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त ने कहा कि

ट्राफिक समस्या का समाधान के लिए गया पुल के पास रेल अंडर ब्रिज बनेगा।

श्रमिक चौक से बरवड्डा, पाथरडीह सिन्द्री पथ का किया जाएगा मजबूतीकरण

निरसा उत्तरी व दक्षिणी बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए डीएमएफटी से स्वीकृति प्रदान

28 अमृत सरोवर का निर्माण, रेजली बाँध का होगा जीर्णोद्वार, पाण्डरपाला में बनेगा फुट ओवर ब्रिज

71253 किसानों को मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

38752 किसानों को मिला मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ

ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से लगभग 2.16 करोड़ रुपए वसूल

आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों में से 1,90,329 आवेदनों का निष्पादन

24,594 लाभुक सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा किए गए कार्यों पर डाला प्रकाश

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही जिले के चौमुखी विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि ट्राफिक समस्या के समाधान के लिए धनबाद गया रेलवे लाईन पर वर्तमान गया पुल के बगल में लगभग 23.84 करोड़ की लागत से एक नया रेल अंडर ब्रिज का निर्माण करने की योजना जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसकी निविदा आमंत्रित की जा चुकी है एवं इस योजना पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाना है।

श्रमिक चौक से बरवड्डा, पाथरडीह सिन्द्री पथ का किया जाएगा मजबूतीकरण

उन्होंने कहा श्रमिक चौक से बरवड्डा पथ (8.90 किमी) के राईडिंग क्वालिटी में सुधार व मजबूतीकरण कार्य में कुल प्राक्कलित राशि 24.08 करोड की योजना तथा पाथरडीह सिन्द्री पथ (13.71 किमी) के राईडिंग क्वालिटी में सुधार व मजबूतीकरण कार्य में कुल प्राक्कलित राशि 36.93 करोड़ की योजना डीएमएफटी के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसकी निविदा आमंत्रित की जा चुकी है एवं इस योजना पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाना है।

निरसा उत्तरी व दक्षिणी बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए डीएमएफटी से स्वीकृति प्रदान

निरसा गोविन्दपुर उत्तरी बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन हेतु 616.976 करोड़ रूपये एवं दक्षिणी बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन हेतु 616.976 करोड़ रूपये डीएमएफटी के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है जिस पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाना है।

28 अमृत सरोवर का निर्माण, रेजली बाँध का होगा जीर्णोद्वार, पाण्डरपाला में बनेगा फुट ओवर ब्रिज

जिले के विभिन्न प्रखण्डों के 28 अमृत सरोवर के निर्माण हेतु 5.660 करोड़ रूपये की योजनाओं की स्वीकृति डीएमएफटी से की गई है। जिसपर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाना है। वहीं गोविन्दपुर प्रखण्ड में रेजली बाँध के जीर्णोद्वार हेतु लगभग 4.96 करोड़ रूपये की योजना डीएमएफटी के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। इसपर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाना है। वहीं वासेपुर के पाण्डरपाला में मिल्लत कॉलोनी के नजदीक रेलवे लाईन के उपर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण योजना की स्वीकृति डीएमएफटी के तहत दी गई है।

उन्होंने कहा इसके अलावे शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रखण्डों के 152 विद्यालयों के चाहरदिवारी निर्माण, स्वास्थ्य क्षेत्र में 22 विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चाहरदिवारी का निर्माण एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के जीणोद्वार की स्वीकृति डीएमएफटी के तहत प्रदान की गई है। साथ ही बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पहुँच पथ के निर्माण हेतु जिला योजना अनाबद्ध निधि से 2.44 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गयी है जिस पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

71253 किसानों को मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

जिले के कुल 71253 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 42.75 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से किया जा चुका है।

38752 किसानों को मिला मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत अबतक 38752 किसानों के खाते में 13.56 करोड़ रुपए का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से किया गया है।

ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से लगभग 2.16 करोड़ रुपए वसूल

आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए 12 जनवरी से 18 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसमें हेलमेंट वितरण, स्वास्थ्य जाँच, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन स्वामी एवं चालकों से लगभग 2.16 करोड रूपये की वसूली की गई है।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने बताया कि “प्रधान मंत्री मुद्रा योजना” के अन्तर्गत अबतक 47,999 लाभुकों को 301.91 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया। वहीं युवाओं को कौशल विकास प्रदान करने हेतु पीएमईजीपी योजना अन्तर्गत इस वित्तिय वर्ष में अबतक 127 व्यक्तियों को 298.20 करोड़ रूपये के ऋण से लभान्वित किया गया है। लघु उद्योग स्थापित करने के लिए महिलाओं, अनुसूचित जाति/जन जाति को “स्टैण्ड अप इंडिया’ के तहत 170 लाभुको के बीच 28.38 करोड़ का ऋण मुहैया कराया गया। के०सी०सी० के अन्तर्गत 4635 लाभुकों के बीच 14 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा किए गए कार्यों पर डाला प्रकाश

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना का उद्देश्य स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना, आधारभूत सेवाओं में वृद्धि करना और सुव्यवस्थित रूर्बन क्लस्टरों का सृजन करना है। जिला के बलियापुर प्रखण्ड अन्तर्गत पलानी कलस्टर के सात पंचायतो में रूर्बन मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 422 एकड़ में किसान द्वारा अपने ही खेत में आम / मिश्रित फलदार पौधा लगाकर जीवन शैली में बदलाव किया जा रहा है। सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 837 सिंचाई कूप एवं जल संचयन के उद्देश्य से 1719 तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में वृद्धि हेतु वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अन्तर्गत कुल 156 खेल मैदान बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल लक्ष्य 579 के विरूद्ध 549 आवास की स्वीकृति दी गई है जिसमें 61 आवास पूर्ण करा लिया गया है।

आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों में से 1,90,329 आवेदनों का निष्पादन

आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वर्ष 2022 में 12 से 22 अक्टूबर तक प्रथम चरण एवं 01 से 14 नवम्बर तक द्वितीय चरण में धनबाद जिला के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डो में कैम्प लगाकर लोगों की शिकायतों का निष्पादन व सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य पंचायत स्तर पर ही जाकर किया गया। कार्यक्रम के तहत दो लाख सतरह हजार चार सौ पन्द्रह आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें एक लाख नब्बे हजार तीन सौ उन्नतीस आवेदनों का निष्पादन किया गया है एवं शेष आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है।

24,594 लाभुक सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा पर जोर एवं बाल विवाह प्रथा का अन्त करने के उद्देश्य से कक्षा 8 से 12 तक अध्ययनरत एवं 18-19 वर्ष के बालिका व युवती को नियमानुसार 2500/- से 20,000/- तक की राशि उपलब्ध कराई गई है जिसमें चौबीस हजार पाँच सौ चौरानवे लाभुक लाभान्वित हुए है।

प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अध्यनरत एक लाख तेरह हजार छ सौ छब्बीस छात्र / छात्राओं के लिए 25.49 करोड़ रुपए छात्रवृति का भुगतान उनके बैंक खाते में पीईएमएस के माध्यम से किया गया है।

चिकित्सा अनुदान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनु. जाति / अनु. जनजाति / पिछड़ी जाति के लिए चिकित्सा अनुदान के रूप में 9.15 लाख रूपये 93 लाभुकों के बीच बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया गया है।

जिले के सभी प्रखण्ड व अंचलों में कैम्प के माध्यम से योग्य लाभुकों को राज्य सर्वजन पेंशन योजना के अन्तर्गत अबतक 92,921 लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है जिन्हें डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाते में भेजा गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अबतक अठारह लाख सत्तर हजार तीन सौ उन्नसठ सदस्यों को अच्छादित करते हुए 4,12,260 पीएच कार्ड एवं 32,833 अन्त्योदय कार्ड राशन कार्ड का निर्माण किया गया है। कार्डधारियों को प्रत्येक माह चावल या गेहूँ, किरासन तेल एवं समय-समय पर नमक एवं चीनी निर्धारित मात्रा में वितरण किया गया है।

उन्होंने कहा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (ग्रीन कार्ड) अन्तर्गत जिले का अधिकतम लक्ष्य 1,22,066 के विरूद्ध 82,762 ग्रीन राशन कार्ड का निर्माण करते हुए 2,24,972 सदस्यों को आच्छादित किया गया है। साथ ही वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति योजना के तहत राशन कार्ड से खाद्यान्न प्राप्त कर सके।

संबोधन से पूर्व उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ झंडोत्तोलन किया।

समारोह में 9 प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया एवं 15 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।

मुख्य समारोह में उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, एडीएम सप्लाई योगेन्द्र प्रसाद, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय – 1 अमर कुमार पांडेय, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन घनश्याम दुबे तथा एमेली बसु ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *