आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की लोगों से की अपील।
न्यूज डेस्क गिरीडीह:आगामी आने वाले पर्व होली और सब ए बरात पर्व को लेकर नगर थाना सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर विशाल दीप खलकों की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ के अलावे सदर अंचल अधिकारी रविंद्र सिन्हा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत निगम के कई वार्ड पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान शांति पूर्वक और भाई चारे के साथ दोनों पर्व मनाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बताया गया। इस बाबत सदर एसडीओ ने कहा कि जिले वासियों से अपील है कि सारे रूल को फॉलो करते हुए सौहार्द माहौल में पर्व मनाएं और राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाइनओं का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग रंग से होली नहीं खेलना चाहते हैं उन पर जबरदस्ती रंग ना लगाएं। ऐसे में शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही जो शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए पकड़े जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि सौहार्द पूर्वक त्योहारों को मनाएं और प्रशासन का मदद करें।