गिरफ्तार कुख्यात नक्सली व 15 लाख का इनामी कृष्णा हांसदा गया जेल, दो लाख रुपये नगदी समेत कई सामाग्री जब्त, 50 से अधिक मामले हैं दर्ज
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पारसनाथ के इलाके में आतंक मचाने वाले 15 लाख के इनामी और कुख्यात नक्सली कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार करने के बाद अलग – अलग इलाकों में छापामारी कर भारी मात्रा में नक्सली वर्दी, नगदी रुपये समेत कई सामग्री को बरामद किए गए हैं। इसके अलावे कृष्णा के पास से लेवी के रूप में वसूली गयी करीब दो लाख रुपये नगद बरामद किए गए।मंगलवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि कृष्णा हांसदा पारसनाथ जोन का सबसे सक्रिय नक्सली रहा है और इसपर 15 लाख का इनाम सरकार के द्वारा घोषित की गई थी। इसकी गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है। एसपी ने बताया कि कृष्णा की निशानदेही पर पारसनाथ के इलाके में सर्च अभियान चलाया गया और नक्सलियों का कैम्प भी बरामद किया गया है। बताया कि कृष्णा की निशानदेही पर अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि कृष्णा नक्सली संगठन के सीसीए मेंबर प्रयाग दा उर्फ प्रयाग मांझी का सबसे करीबी रह चुका है। पूछताछ के बाद प्रयाग से सम्बंधित भी कई जानकारी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
गौरतलब रहे कि बीते तीन दिन पूर्व पुलिस ने सर्च अभियान चला कर डुमरी थाना इलाके के लुसियो जंगल से कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार किया था। प्रेसवार्ता में एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।