थाना प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों ने मनियाडीह थाना घेरा, बैकफुट पर पुलिस

0
IMG-20230114-WA0077

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
मनियाडीह थाना प्रभारी के खिलाफ मछियारा पंचायत की मुखिया चांदमुनी देवी के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासियों ने डुगडुगी बजा मनियाडीह थाने का घेराव किया। इस दौरान थानेदार अशफाक आलम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण काफी अक्रोशित थे। थाना को सामने से महिलाओं ने घेर रखा था। पुलिस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बैकफुट में आई और अपनी गलती मान मामले को शांत किया। थाने के घेराव की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद एवं टुंडी के थानेदार शारदा रंजन सिंह पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद घेराव को खत्म कराया। इधर ग्रामीणों का कहना है कि बाइक के मामले को लेकर पंचायती चल रही थी। तभी वहां थानेदार पहुंचे और जबरन बाइक उठा लिए व एक ग्रामीण को अपने साथ ले गए। इससे ग्रामीण भड़क गए।
पुलिस अधिकारी के अनुसार एक मोटर साइकिल चोरी के मामले को लेकर गलतफहमी के कारण हुआ।
ग्रामीणों को समझा दिया गया है। सब समझकर वापस लौट गए। इस जुलूस एवं घेराव करने वालो में मुखिया चांदमुनी देवी, बुधन हेंब्रम, कनक गुप्ता, देवेंद्र राय, शिव शंकर राय और मनोज तुरी सहित सैकड़ों की संख्यां में महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *