सम्मेद शिखर को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने के लिए जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र के बजाए तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर गुरुवार को जैन समाज ने शहर में मौन जुलूस निकाला। इसके बाद सभी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त को ज्ञापन दिया। इस आंदोलन में अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए। गांधी चौक के समीप जैन धर्मशाला के सामने जैन समाज के लोग जुटे। मारवाड़ी, सिख समेत दूसरे समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। मौन जुलूस वहां से निकला। बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, पद्म चौक, काली बाड़ी, टावर चौक, नटराज चौक होते हुए जुलूस सर्कस मैदान पहुंचा। जुलूस में महिलाएं, बच्चे-बच्चियाें ने हाथ में मांग से जुड़ी तख्ती ली हुई थी। डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिह भी पुलिस टीम लेकर चल रहे थे।
सर्कस मैदान में पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मधुबन-पारसनाथ को तीर्थ क्षेत्र घोषित करो, पर्यटन क्षेत्र का उल्लेख निरस्त करो, जैन समाज जिंदाबाद के नारे बुलंद किए गए। देवघर, धनबाद, बोकारो, रांची, कोडरमा, मिहिजाम आदि क्षेत्रों से भी जैन समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए।